Accident News: ट्रक के निचे दबने से बैतूल के दो व्यक्ति की मौत, गाड़ी खराब हुई तो हाईवे के किनारे खड़े थे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Accident News:: बैतूल के नागपुर नेशनल हाईवे पर साई खादर में गुरुवार शाम लोहे के सरियों से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से सड़क किनारे खड़े दो लोग ट्रक के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल भेजा गया। शुक्रवार सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि संतुलन बिगड़ने से ट्रक पलटा। मृतकों की पहचान बैतूल के देशबंधु वार्ड निवासी 60 वर्षीय चंदन पिता तुलसीराम और कालापाठा बैतूल निवासी सुनील बागड़े के रूप में हुई है। ट्रक में लोहे के सरिए भरे हुए थे। उन्होंने मदद के लिए अपने परिजनों को बुलाया एसपी ने बताया कि मृतक वाहन खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़े थे। दोनों छिंदवाड़ा से लौट रहे थे और उन्होंने मदद के लिए अपने परिजनों को बुलाया। इसी दौरान तेज गति से गुजर रहा लोहे के एंगल से भरा ट्रक पलट गया और दोनों लोग ट्रक के नीचे दब गए।

Read Also : Betul Crime News – थाना शाहपुर पुलिस द्वारा बरेठा घाट पर ट्रक मे चढकर कटिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment