Betul Breaking News :- चोपना थाना क्षेत्र के मंगलवार को मालवार गाँव के कुछ बच्चे गाँव के पास बहने वाली नदी में नहाने गए थे जिसमें से 2 बच्चे नवीन धुर्वे पिता बृजलाल धुर्वे उम्र 08 साल ओर नेहा धुर्वे पिता हिरदे धुर्वे उम्र 13 साल निवासी मालवार पानी मे डूब गए जिसकी सूचना बाकी बच्चो ने ग्रामीणों को देने पर ग्रामीणों ने चोपना पुलिस को सूचित किया एवं मौके पर पहुंचे, ग्रामीण तथा चोपना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला एवं चोपना थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने बताया मलवार गाँव के पास से बहने वाले नदी में नहाने के दौरान पानी में डूबने से दो बच्चो की मौत हो गयी हैं जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा चोपना पुलिस को देने पर मौके पर चोपना थाना प्रभारी निरीक्षक सरविन्द धुर्वे ऐ.एस.आई राजेश कलम, प्रा.आर ज्ञानसिंह टेकम, एवं आर. नितेश मौके पर पहुँचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l
Read Also : Betul Latest News – वानिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वनकर्मियों को किया सम्मानित