Betul का युवक पाढर बाजार से हुआ लापता, पुलिस कर रही तलाश

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Crime News :- बैतूल के विवेकानंद वार्ड निवासी एक युवक पाढर बाजार से लापता हो गया। वह वहां कपड़े की दुकान लगाए हुए था। परिजनों ने उसकी तलाश के बाद पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई है।

पाढर पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश रायकवार ने बताया कि 25 वर्षीय अक्षय ठाकुर कल, शनिवार पाढर के साप्ताहिक हाट में अपने कपड़े की दुकान लेकर पहुंचा था। उसके साथ पिता विक्रम और उसका चचेरा भाई भी था। तीनों ने अपनी-अपनी दुकानें हाट में लगाई थी। दोपहर करीब एक बजे वह अपनी दुकान पर तिरपाल ढांककर कहीं चला गया। शाम तक नहीं लौटा तो उसकी खोज खबर शुरू की गई। उन्होंने पाढर पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़िए Betul Samachar: इंदिरा कॉलोनी में एक युवक पिस्टल के साथ पकड़ा गया गंज पुलिस ने एक फरार बदमाश को भी पकड़ा

बताया जा रहा है कि युवक की दो साल पहले ही शादी हुई है। उसकी दो बेटियां हैं। पुलिस ने उसकी तलाश में पाढर और उसके आसपास उसके हुलिया बताकर खोज की है। लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। वह अपना मोबाइल दुकान पर ही छोड़ गया है।

Leave a Comment