Betul Crime News: गारादेही के जंगल में अज्ञात व्यक्ति की जली हुई लाश मिली

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Crime News: गुरुवार शाम को गरादेही के जंगल में एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आठनेर पहुंचाया, जहां शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक की पहचान और मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस को मिली सूचना
टीआई बबीता धुर्वे ने बताया कि पुलिस को जंगल में जला हुआ शव पड़े होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और रात में ही शव को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि शव के पंजे गायब थे, जिससे जंगली जानवरों द्वारा खाए जाने का संदेह है। शव के गले में तौलिया और जिस जगह शव मिला है, वहां पर निशान मिले हैं।

उन्होंने कहा- शव किसी मजबूत इमारत का व्यक्ति लग रहा है।

Betul Crime News: युवती से करना चाहता था शादी, भाई बन रहा था बाधा तो कर दी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

पेड़ से लटककर आत्महत्या का संदेह
मंगीलाल ठाकरे ने संभावना जताई कि व्यक्ति ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की है। या फिर उसे फांसी पर लटकाकर मारा गया है। उन्होंने बताया कि जंगली जानवरों ने शव को नीचे खींच लिया, इस कारण वह पेड़ से नीचे गिर गया।

कहा- शव दो से तीन दिन पुराना है

उन्होंने बताया कि फिलहाल लोगों ने जंगल में महुआ बीनने के लिए आग जलाई थी, जिससे शव आंशिक रूप से जल गया। शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर घटनास्थल का मुआयना कराया है और मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

छह दिन पहले मिला था बच्चे का शव

गौरतलब है कि आठनेर के थेस्का के जंगल में छह दिन पहले बच्चे का शव मिला था, जिसका खुलासा पुलिस ने गुरुवार को किया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment