Betul Ki Khabar: भैंसदेही प्रधानमंत्री सड़क योजनातंर्गत बने भीवकुंड मार्ग की मरम्मत कराये जाने की मांग पूर्णा आंचलिक पत्रकार संघ भैंसदेही ने की है। इस संबंध में एक आवेदन भी जनसुनवाई में एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार श्री नागोरिया को सौंपा है, जिसमें बताया कि भैंसदेही के सिटी ग्राउंड से भीवकुंड मार्ग जो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित हुआ था। उक्त मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। सडक़ के स्थान पर सिर्फ गड्ढे ही नजर आते है। जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के समय गड्ढों में पानी भरने से सडक़ समझ नहीं आती और वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे है। जिससे भविष्य में जान-माल की हानि भी हो सकती है। पूर्णा आंचलिक पत्रकार संघ भैंसदेही ने बताया कि उक्त सडक़ मरम्मत का ठेका मुरैना की मे. भगवती इंटरप्राइंजेस को दिया गया था। लेकिन ठेकेदार भी सडक़ की मरम्मत को लेकर विशेष रूचि नहीं दिखा रहे। संबंधित अधिकारियो को भी सड़क की दुर्दशा से कई बार अवगत कराया गया, किन्तु अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे वाहन चालकों में रोष व्याप्त है। पूर्णा आंचलिक पत्रकार संघ भैंसदेही ने उक्त सडक़ की मरम्मत कराने और सडक़ सुधार में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार व अधिकारियों पर कार्रवाही किये जाने की मांग की है।
Betul Ki Khabar: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की मरम्मत कराने पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन
Published on: