Betul Samachar: ग्रामीण बोले कलेक्टर साहब प्लीज हमारी समस्या का समाधान करिए:-

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
गांव में नही है गोदाम 1 साल में चार बार दुकान बदली अब राशन लेने 3 से 4 किलोमीटर जाने को मजबूर गरीब,जल्द ही करेंगे कलेक्टर से मुलाकात

Betul Samachar: भीमपुर ब्लॉक मुख्यालय से सटी हुई ग्राम पंचायत आदर्श धनोरा में कई वर्षो से निजी मकानों में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालो के लिए अनाज का भंडारण कर राशन वितरण का कार्य संचालित किया जा रहा था।निजी मकान मालिकों ने एक-एक करके अपने निजी घरों में अनाज रखने के लिए मना कर दिया है।जिससे एक साल में लगभग 4 से 5 स्थानों में अनाज रखा गया।अब अनाज रखने के लिए कोई ना मकान दे रहे ना दुकान दे रहे।जब निजी मकान-दुकान मालिको से अनाज नही रखने देने की वजह पूछी गई तो सबने निजी कारण बताया।ग्राम में सरकारी गोदाम नही होने के कारण अब गरीबो को अनाज लाने के लिए 3 से 4 किलोमीटर की दूरी तय करके ग्राम हिड़ली जाना पड़ रहा है।जिससे ग्रामीणों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कुछ ग्रामीण बोले हमारे पास इतनी दूर से राशन लाने के लिए साधन नही है जिससे हमें राशन लाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों को कलेक्टर से है समस्या के समाधान की आस:- गांव के ग्रामीण कृष्णि, सुशीला,कमल,श्रीराम,लता,कलसिया आदि का कहना यह हैं कि अब हमारी समस्या का समाधान जिले के मुखिया कलेक्टर महोदय ही कर सकते है।क्योंकि देखने मे मिला है कि कलेक्टर सर छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल यथासंभव निराकरण करते हैं।साथ ही बताया कि हम लोग जल्द ही कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर अपनी समस्या रखेंगे और हमे पूरी उम्मीद हैं कि हमारी समस्या का समाधान भी होंगा।

वर्जन:-ग्राम आदर्श धनोरा में निजी मकानों में गोदाम नही होने के कारण अनाज का भंडारण कर राशन वितरण किया जाता था।अब ग्रामीणों के निजी कारणों के कारण मकान खाली नही है,और जहाँ अभी अनाज रखा जा रहा था वो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया हैं जिसके चलते हिड़ली में अनाज रखा जा रहा है।हमारे द्वारा गोदाम निर्माण के लिए विभाग को लिखा गया हैं।

                नरेंद्र आर्य

प्रभारी प्रबंधक सहकारिता भीमपुर

Leave a Comment