Betul Ki Khabar: फूटे तालाब के मूर्तिकारों को हटने का प्रशासन ने दिया नोटिस

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar: बैतूल में टूटे तालाब के पीछे सालों से मूर्तियां बना रहे प्रजापति समाज के मूर्तिकारों को नगर निगम प्रशासन ने तीन दिन के अंदर जगह खाली करने का नोटिस जारी किया है. उन्हें हमलापुर में अपनी दुकानें लगाने के निर्देश दिए गए हैं. मूर्तिकार इससे नाराज हैं. उन्होंने मांग की है कि उन्हें हटाया न जाए. नगर निगम प्रशासन ने यहां टूटे तालाब अभिनंदन सरोवर के पास मूर्तियां बना रहे मूर्तिकारों को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जगह खाली करने और हमलापुर आमला रोड स्थित बारूद की दुकान के पास अपना कारोबार करने को कहा है. अगर वे यहां से नहीं हटे तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा. आज भी नगर निगम के राजस्व अमले ने उन्हें हिदायत दी है. मूर्तिकार न हटने पर अड़े हैं मूर्तिकारों का कहना है कि वे कई सालों से टूटे तालाब अभिनंदन सरोवर के पास मूर्तियां बना रहे हैं. इसके लिए वे नगर निगम प्रशासन को शुल्क भी देते हैं. वे साल के चार महीने इसी जगह पर अस्थाई तौर पर बैठते हैं. यह कार्यस्थल ही हमारी आजीविका का साधन है. अगर उन्हें हटाया गया तो वे व्यवसाय नहीं कर पाएंगे। वर्तमान में इस स्थान पर करीब 20 मूर्तिकार मूर्तियां बना रहे हैं। नगर निगम प्रशासन सड़क किनारे से हटाई गई दुकानों व अन्य दुकानदारों को इसी स्थान पर बसाना चाहता है।

Leave a Comment