Betul Ki Khabar – जनपद पंचायत के सभा कक्ष में दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

महिला एवं बाल हितेषी पंचायत का आयोजन

Betul Ki Khabar / आठनेर (मनीष राठौर) :- जनपद पंचायत आठनेर के सभा कक्ष में आज संजय गांधी युवा नेतृत्व एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्था पचमढ़ी मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण महिला एवं बाल हितेषी पंचायत का आयोजन आज प्रथम दिवस आयोजित किया गया

प्रात 11:00 बजे से 5:00 बजे तक यह प्रशिक्षण महिला एवं बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को यह प्रशिक्षण दिया गया

प्रशिक्षक श्रीमती से चारूमति बंजारे ने बताया कि बाल हितेषी पंचायत का आयोजन प्रत्येक गांव में जो बालक बच्चे आंगनबाड़ी में आते हैं उन्हें शासन द्वारा जो पोषण आहार एवं संस्थाएं द्वारा जो शासन की योजनाएं कालाभ मिल रहा है वह उन सभी बच्चों को मिलना चाहिए l

यह भी पढ़िए : Betul में श्मशान पर कब्जा से रोकने पर किया जानलेवा हमला

एवं बच्चों के स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान देने इस प्रशिक्षण में बच्चों से संबंधित इस प्रशिक्षण में यह सभी बताया गया है

इस संबंध में प्रशिक्षक चारुमति बंजारे ने बताया कि आज प्रथम दिवस का प्रशिक्षण आयोजित हुआ कल द्वितीय दूसरे दिन का भी प्रशिक्षण जनपद पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित होगा सभी समय पर इस प्रशिक्षण में उपस्थित होवे

Leave a Comment