BETUL NEWS / आमला :- पेट्रोल पंप पर ग्राहकों की सेहत के साथ खिलवाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। ग्राहक आरती मोखेडे ने बताया कि वह गोविंद कालोनी आमला की निवासी है। 28 नवंबर को वह अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिए सांई सेल्स सर्विस इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप रतेड़ा रोड गई थी। उन्होंने गाड़ी में 500 रूपये का पेट्रोल भरवाया और प्यास लगने पर पंप पर मौजूद फिल्टर से पानी बोतल में भरकर पिया। पानी पीने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगडऩे लगी। उल्टी होने लगी। जब फिल्टर का ढक्कन खोला तो उसमें चूहे की लेंडी और काई फिल्टर में जमा थी। आरती मोखेड़े ने बताया कि इसका उन्होनें वीडियो भी बनाया। आरती मोखेडे का कहना है कि पंप संचालकों द्वारा ग्राहकों को उपलब्ध कराने वाली सेवाओं के प्रति ध्यान नहीं दिया जाता है। जबकि पेट्रोल पंप पर बच्चे, बुजूर्ग और अन्य लोग प्यास लगने पर पानी पीते है। ऐसे में पंप संचालकों की लापरवाही से लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते है। आरती मोखेडे ने उक्त मामले को संज्ञान में लेकर पेट्रोल पंप की जांच और लापरवाही के लिए कार्रवाही किये जाने की मांग जिला कलेक्टर से की है।
Read Also : Betul में 3 जुए के अड्डों पर पुलिस का छापा:8 जुआरियों को पकड़ा