Betul Ki Khabar: शाहपुर ब्लॉक की कुंडी ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले बांका रोड पर स्थित वेयर हाउस पर चल रहे खरीदी केंद्र में भारी अनियमितताओ के चलते किसानो की उपज की तुलाई खरीदी न होने से किसानो को भारी समस्या हो रही थी समस्या की शिकायत को लेकर आज मंगलवार पहुंचे कुंडी वेयरहाउस पूर्व विधायक प्रत्याशी राहुल उइके ने किसानो की शिकायत सुनी और समझी राहुल उइके ने बारदाने की कमी पायी गई और तत्काल अधिकारियो से संपर्क कर व्यवस्था करने के निर्देश दिए राहुल उईके ने किसनो की समस्या को सुना और जाना की किसानो की उपज खरीदने के बाद रखने के लिए देखा तो दो दिनों से बारदाने की भारी कमी थी और बारदाने की कमी की पूर्ति के लिए खरीदी केंद्र के अधिकारियों से बात कर समस्या को निराकरण करने के लिए कहा
Betul News: नगर में मानसिक महिला ने दुकानों में तोड़फोड़ कर मचाया आतंक