Betul Ki Khabar – संतोषीमाता मंदिर से बस स्टैण्ड तक डिवाईडर बनाये जाने की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

जनसुनवाई मे वरिष्ठ वकील राजेंद्र उपाध्याय ने आवेदन देकर मांग की

Betul Ki Khabar / आमला :- बैतूल से नागदेव, 129 करोड की सड़क का जिस समय निर्माण हुआ था उस समय बस स्टैण्ड से संतोषी माता मंदिर तक डिवाईडर बनाये जाने तथा सड़क के दोनों ओर फुटपाथ बनाने हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई थी। प्रशासन ने डिवाईडर के लिये छोड़ी गई जगह में बस्ट एवं कांक्रेट भर डिवाईडर बनाने का विचार ही त्याग दिया है। शासन से डिवाईडर बनाने हेतु धनराशि स्वीकृत हुई थी। फिर डिवाईडर क्यों नहीं बनाये गये, इसकी जांच होनी चाहिये। संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये, और शीघ्र अतिशीघ्र डिवाईडर बनाये जाने चाहिए। और दुर्घटना से बचा जा सके, यातायात सुव्यवस्थीत हो सके।

यह भी पढ़े : Betul Crime News : गांजे की तस्करी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों रुपए का गांजा जप्त

Leave a Comment