Betul Ki Khabar – पेंशनर एसोसिएशन संघ ने 9 सूत्री मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / चिचोली :- प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसिएशन तहसील ईकाई शाखा चिचोली ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को नारे बाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे वहाँ मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव को सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि प्रदेश के 5 लाख पेंशनर्स अपना न्यायोचित मांगों के लिए लगातार मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री से ज्ञापन आदि माध्यमों से निराकरण किए जाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन मप्र शासन पेंशनरों की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। जिसके कारण आक्रोशित है l

ज्ञापान में प्रमुख मांगे
केंद्र सरकार एवं अन्य बहुत से राज्यों के पेंशनरों को 50% की दर से महंगाई रहती जा रही है परंतु मध्य प्रदेश के पेंशनरों को 40% की महंगाई दी जा रही है 4% की महंगाई राहत शीघ्र स्वीकृत किया जाए l मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की धारा 49 अविलंब विलोपित किया जाए l मध्य प्रदेश के पेंशनरों के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य योजना एवं स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जाए l पेंशनर्स को 79 आयु पूर्ण होने पर 20% का लाभ दिया जाए, 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले पेंशनरो को एक वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान किया जाए l केंद्र के समान राज्य पेंशनर्स के नियमों में अविवाहित बेटी विधवा परित्यागता, बेटी को आजीवन थर्ड पार्टी परिवार पेंशन प्रदान किया जाए l छठवीं सातवें वेतनमान का एरियर्स का भुगतान किया जाए l आदिम जाति कल्याण विभाग के शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षाको के समान नियुक्ति दिनांक से नियमित वेतनमान दिया जाए l समस्त शिक्षकों के अर्जित अवकाश के नगरीकरण कर भुगतान किया जाए ज्ञापन देते समय प्रोग्रेसिव एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष मुरली कुमार आर्य उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, सचिव एस एस दुबे, संरक्षक टी आर सोलंकी, सुभाष चंद्र ,रवि किशोर सरोणे , किशोरी लाल कसारे , चिरोंजीलाल गुजरे, हरिकिशन आर्य, किशन लाल सोनी हीरालाल विश्वकर्मा विष्णु दत्त माचिवार ,उदेशा वरकडे ,शेषराव खाडे,जिल्लु सिगं देवजी सलामे सहित बड़ी संख्या में पेंशनर मौजूद रहे l

यह भी पढ़े : CM हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी नही हुआ निराकरण

Leave a Comment