Betul Ki Khabar : विधायक करेंगे फागुन मेले का शुभारंभ

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / आठनेर :- 8 मार्च शनिवार को क्षेत्र के विधायक हेमंत खंडेलवाल फागुन मेले का शुभारंभ करेंगे क्षेत्र का सबसे बड़ा फागुन मेला नगर परिषद क्षेत्र के हिडली रोड़ स्थित नागदेव मंदिर शिवराज मेरीज लान के पास आयोजन किया जा रहा है जिसमें रंग बिरंगी रोशनी से झूले एवं मनोरंजन के साधनों के अलावा यहां पर किसानों से जुड़े कृषि सामग्री एवं अनाज रखने के लोहे से बनी कोठी बिक्री हेतु पहुंचती है। नप आठनेर द्वारा फागुन मेला स्थल पर विद्युत पानी एवं अन्य प्रकार की सभी प्रकार सुलभ व्यवस्था बनाई गई है।

Read Also : आमला में शिविर महोत्सव आज 16 वर्ष बाद सदगुरुदेव कैलाशचंद्र श्रीमाली देंगे प्रवचन

Leave a Comment