फागुन एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर सोनौली में विशेष आयोजन
Betul Ki Khabar / मुलताई (सलमान शाह) :– पवित्र नगरी में फागुन एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर सोनौली में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। जिसके तहत सोमवार सुबह भव्य निशान यात्रा निकाली गई। ताप्ती तट पर मां ताप्ती मंदिर का पूजन के उपरांत गाजे बाजे एवं डीजे के साथ भव्य निशान यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष शामिल हुए। निशान यात्रा में श्रद्धालु बाबा श्याम का निशान लेकर नंगे पांव तेज धूप में लगभग 5 किलोमीटर दूर सोनाली धाम पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालु महिलाएं बाबा श्याम के भजन गाते हुए चल रही थी वहीं युवा बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। धूमधाम से निकली बाबा श्याम की निशान यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी जिससे पूरे नगर का माहौल बाबा श्याम मय हो गया। निशान यात्रा में शामिल नवीन ओंकार, नरेंद्र गिरी गोस्वामी, विक्की मित्तल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बताया कि फागुन की एकादशी का विशेष महत्व होता है तथा सोनाली धाम में यह आयोजन धूमधाम से प्रतिवर्ष मनाया जाता है। सोमवार शाम 6:00 से बाबा के दरबार में भव्य भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है जिसमें देश के प्रख्यात गायक प्रस्तुति देंगे।
Read Also – Betul News Today: हार्टिफ्रूट आईजी बेरीज कंपनी के खिलाफ कर्मचारियों का फूटा आक्रोश