नशा मुक्त राष्ट्र बनाने में सभी करें अपना योगदान – मधु चौहान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

“”स्वस्थ एवं नशा मुक्त समाज का निर्माण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य -कैलाश आजाद””

“”अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ने कार्यक्रमों का किया आयोजन””

Betul Ki Khabar/आठनेर:- सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग बैतूल एवं नवोदित ग्राम उत्थान महिला एवं बाल विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड आठनेर के सहयोग से 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड के विभिन्न स्थानों पर किया गया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय आठनेर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्रों को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य शेख शमीम ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जाता है। नशे की लत न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है, बल्कि परिवार, समाज और देश की उन्नति में भी बाधा बनती है।

युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ने से अपराध, बेरोजगारी और पारिवारिक विघटन जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे जन्म लेते हैं।वैष्णवी पब्लिक स्कूल आठनेर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता नवांकुर संस्था नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष कैलाश आजाद ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं व समाज को नशे के दुष्परिणामों से जागरूक करना और एक स्वस्थ,नशामुक्त समाज का निर्माण करना है। नशा नाश की जड़ है। अतः स्वयं नशे से दूर रहते हुए नशा मुक्त समाज बनाने हेतु जन जागरण करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सावंगी के सहयोग से शासकीय हाई स्कूल सावंगी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद आठनेर की विकासखंड मधु चौहान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा कोई समाधान नहीं बल्कि एक विनाश है।नशे से ग्रस्त व्यक्ति धीरे-धीरे आत्म-नियंत्रण खो देता है और उसका जीवन बर्बादी की ओर अग्रसर हो जाता है।हम सभी का दायित्व है कि हम मिलकर इस सामाजिक बुराई के विरुद्ध आवाज़ उठाएं और अपने घर,समाज व राष्ट्र को नशामुक्त बनाने में अपना योगदान दे।

खेत में करंट लगाकर किया जंगली सूअर का शिकार, बाइक पर ले जाते दो को पकड़ा

कार्यक्रम के दौरान नशामुक्ति संकल्प पत्र सभी से भरवाया गया।चित्रकला,भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्राम सावंगी में नशा मुक्ति जागरण हेतु रैली का निकाली गई।अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक कार्यक्रम में मुख्य रूप से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में खेल शिक्षक जगदीश वागद्रे,ल ता धादौड़े, पदमा अडलक, माया वागद्रे, वैष्णवी पब्लिक स्कूल में विद्यालय के डायरेक्टर रविंद्र झाड़े वाणी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र अमरूते,राजेश वाडेकर, बाबूलाल बिसंद्रे, शासकीय हाई स्कूल सावंगी विद्यालय प्राचार्य घनश्याम लोखंडे, ब्रह्मप्रकाश तिवारी, सतीश चौहान, सुरेंद्र सूर्यवंशी, धोटे सर, कचरया लोखंडे, नवांकुर संस्था सावंगी के अध्यक्ष दिनेश माकोड़े एवं आशुतोष सिंह चौहान सहित सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन सभी के द्वारा स्वयं नशा नहीं करने एवं आजीवन इस हेतु जन जागरूकता करने के संकल्प के साथ किया गया।

Leave a Comment