Betul Ki Khabar – नदी के पानी में तैरता मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस कर रही जांच

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / चिचोली :- थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोदंरी गॉवं के पास माचना नदि के पुल पास नदी से पुलीस ने एक अज्ञात युवक का शव बुधवार को बरामाद किया है l प्राप्त जानकारी के बोदंरी गांव के कोटवार जगन ने पुलिस को सूचना दी कि महात्मा नदी के पुल के पास एक युवक का शव पड़ा है नदी में शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर थाना प्रभारी हरिओम पटेल अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु चिचोली अस्पताल भिजवाया । इस संबंध में थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की उम्र करीब 35से 40 साल के आसपास की है जिसने काला पेंट और सफेद शर्ट पहन रखा है इसके बाद में इसकी बाढ़ मे बहकर आने की संभावना है शव एक दिन पुराना है जो पानी में डी कंपोस्ट हो गया है । पानी के जंतुओं ने शव को नुकसान पहुंचा है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटनाजानकारी मिल पाएगी । घटना की जानकारी आसपास के थानों जिलों को सूचना दे दी गई है पुलिस के इस मामले में जांच मे जुड़ गई है

Read Also- Betul Road Accident – बस की जोरदार टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की दर्दनाक मौत, भाई को राखी बांधने जा रही थी महिला

Leave a Comment