Betul Ki Khabar – देशपांडे परिवार लगभग 100 वर्षों से महालक्ष्मी महोत्सव की परंपरा का कर रहे निर्वाहन

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / चिचोली :- सुख समृद्धि की कामना को लेकर महाराष्ट्रीयन परिवार द्वारा ढाई दिन का महालक्ष्मी महोत्सव प्रारंभ हो गया है भादप्रद माह के शुक्ल पक्ष में सप्तमी तिथि में मंगलवार को अनेक महाराष्ट्रीयन परिवारों में ज्येष्ठा , और कनिष्ठा महालक्ष्मी की स्थापना की गई महालक्ष्मी के स्वागत के लिए घरों को आकर्षक तरीके से झांकी सजाई गई l ब्राह्मण मोहल्ला स्थित प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी अशोक देशपांडे ने बताया कि पीढीयो से चल रही परंपरा के अनुसार भाद्रपद माह में महालक्ष्मी के रूप में दो बहने ढाई दिन के लिए अपने बच्चों के साथ मायके पहुंचती है ढाई दिन तक वे मायके में रहती हैं और उनका स्वागत सत्कार कर ढाई दिन बाद उनकी विदाई होती है अशोक देशपांडे जी ने बताया कि इस पर्व को महाराष्ट्रीयन परिवार के लोग महालक्ष्मी महोत्सव के रूप में कई पीढियां से मनाते चले आ रहे हैं l

Read Also : पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 2 लाख का महुआ लाहन किया नष्ट

पंडित अशोक देशपांडे ने बताया कि 100 वर्षों से अधिक समय से महालक्षमी स्थापना करते चले आ रहे हैं । पीढीयो से एक ही मुकुट को सजाकर पूजा की अर्चना की जाती है । परिवार के लोग सैकडो सालो से मुकुट को संभालते चले आ रहे हैं l मंगलवार को अनुराधा नक्षत्र में महालक्ष्मी की स्थापना के साथ इस पर्व की शुरुआत हो गई विधि विधान से पूजा कर महालक्ष्मी को विशेष श्रृंगार कर और कई प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है दर्शन के बाद ढाई दिन के बाद उनकी विधिवत विदाई दी जाती है l महाराष्ट्रीयन परिवारों में वैद्य सुधाकरराव देशपांडे ,संतोष देशपांडे,सुरेश सप्तपुत्रे, वंदन देशपांडे आशिष देशपांडे, के निवास पर महालक्ष्मी महोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है

Leave a Comment