Betul Ki Khabar – आदेश के बावजूद अब तक नहीं दिलाया भूमि का कब्जा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

पीड़ित ने जनसुनवाई में आवेदन देकर के आदेश का परिपालन करने की मांग

Betul Ki Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- आदेश के परिपालन और जमीन का कब्जा दिलाने की मांग पीडित ने की है। पीडि़त ने जनसुनवाई में एक आवेदन भी सौंपा है, जिसमें बताया कि पीडि़त संदीप पिता धनाराम निवासी नावपुर ने बताया कि मौजा नवापुर पह. न.-भैंसदेही में स्थित खसरा नम्बर 63 रकबा 0.041 हेक्टेयर जमीन राजस्व अभिलेखो में भुमिस्वामी हैसियत से राजस्व अभिलेखो में मेरे नाम से दर्ज चला आ रहा है। उक्त जमीन पर सीमांकन की कार्यवाही के दौरान तीन ओर से 0.002, 0.002, 0.002 हेक्टेयर का अवैध कब्जा होना पाया गया है। पीडि़त ने कब्जा हटाने के लिये तहसीलदार के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था, तहसीलदार ने दिनॉक 01/08/2023 को राजस्व निरीक्षक दिपक बरोदे एवं हल्का पटवारी को टीम गठित कर उक्त जमीन से कब्जा हटाने का आदेश प्रदान किया गया l

यह भी पढ़िए : Betul Samachar – बैतूल में मिला बुजुर्ग का शव, मौत का कारण अज्ञात

किन्तु राजस्व निरीक्षण द्वारा 10 माह के उपरांत तक ना तो कोई टीम गठित की गई और ना ही कब्जा दिया गया है। कब्जाधारी लोगो द्वारा इस भूमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। तहसीलदार के समक्ष निवेदन करने पर इसी आदेश को तहसीलदार द्वारा दिनॉक 16/05/2024 को दोबारा पारित किया गया, फिर भी आज तक जमीन का कब्जा नही दिलाया गया है। पीडि़त ने एसडीएम से जमीन का कब्जा दिलाने की मांग की है।

Leave a Comment