Betul Ki Khabar – निष्पक्ष जांच नहीं करने पर दी आमरण अनशन की चेतावनी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / आठनेर (मनीष राठौर) :- आम आदमी पार्टी जिला बैतूल के जिला सोशल मीडिया प्रभारी विशाल भालेकर द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा आठनेर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतो में हो रहे भ्रष्टाचार और राशि गबन के मामले में जांच हेतु जिला कलेक्टर कार्यालय में ग्राम पंचायत टेमुरनी में पचधार मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य समग्री परिवहन में उपसरपंच को राशि भुगतान की गई हैं, कंटूर ट्रेंच में फर्जी हाजरी, माध्यमिक स्कूल में बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य में लाल ईट से निर्माण कार्य किया जा रहा हैं रेत में मिट्टी मिली हुईं हैं मोटर पंप नहीं जलने पर भी फर्जी बिल लगाकर राशि निकाली गई हैं। ग्राम पंचायत बरखेड़ में अशोक सोनी के खेत के पास अर्धन डेम निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन से निर्माण कार्य किया जा रहा हैं ग्राम पंचायत वडाली में गौशाला से मोक्ष धाम तक सीसी रोड निर्माण कार्य नहीं किया और फर्जी बिल लगाकर राशि गबन की गई जिसको लेकर आवेदन दिया गया था l

यह भी पढ़िए  : Betul News – श्री धूनीवाले दादाजी पदयात्रियों झल्लार भैंसदेही के श्रद्धालुओं पहुंचे रंभा

जिला कलेक्टर कार्यालय से जनपद पंचायत आठनेर को आवेदन प्रेषित कर दिया गया और जांच दल गठित कर आदेश जारी करने पर भी जांच अधिकारियों द्वारा आज दिनांक तक जांच नही की गई आठनेर जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपाल अधिकारी महोदय जी और जांच दल के उच्च अधिकारी पंचायत के दोषी अधिकारियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं उच्च अधिकारीयों की लापरवाही के चलते चेतावनी देते हुए बताया कि आज आठनेर तहसील कार्यालय में जनसुनवाई में जांच हेतु पुनः आवेदन दिया गया है यदि सात दिवस में निष्पक्ष जांच नहीं होती हैं तो उन्हें जिला कलेक्टर कार्यालय में आमरण अनशन करने पर विवश होना पड़ेगा जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।

Leave a Comment