जिला परियोजना समन्वयक ने विकासखंड आमला शासकीय अशासकीय शालाओं की ली समीक्षा बैठक

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Local News / आमला :- जिला परियोजना समन्वयक कौशलेश धाड़से ने आमला विकासखंड अंतर्गत संचालित विभिन्न शासकीय शिक्षकों एवम् अशासकीय शाला संचालकों की समीक्षा बैठक कर शिक्षा विभाग प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देश भी दिए। 52 से अधिक अशासकीय शालाओं के संचालकों की उपस्थिति में निजी शाला बचपन प्ले स्कूल आमला संपन्न बैठक में में आयोजित की गई समीक्षा बैठक में जिला परियोजना समन्वयक कौशलेश धाड़से ने उल्लास नव साक्षरता अभियान, अशासकीय शालाओं के मान्यता नवीनीकरण, छात्रों की udise अपार आईडी, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण, शैक्षणिक स्तर के बारे में विस्तार से चर्चा की साथ ही सरकार और प्रशासन की ओर से उचित दिशा निर्देश भी दिए गए बैठक में आमला विकासखंड स्रोत मनीष घोटे , शिक्षिका मीनाक्षी घोटे एवं समस्त शासकीय संकुल के जनशिक्षक, अशासकीय स्कूल संचालक उपस्थित रहे।

Read Also : कच्ची महुआ पर कार्रवाई, ठेकेदार की अवैध शराब पर चुप्पी से उठ रहे सवाल –

Leave a Comment