कंप्यूटर के महत्त्व पर आधारित विशेष व्याख्यान का हुआ आयोजन
Betul Local News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू महाविद्यालय भैंसदेही में विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का शीर्षक ‘ विकसित भारत बनाने में कंप्यूटर के ज्ञान की भूमिका ‘ था। स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित इस व्याख्यान में विषय विशेषज्ञ के रूप में राजमाता सिंधिया पीजी कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा की सहायक प्राध्यापक श्रीमती तपस्या पांडे उपस्थित रही।
Read Also : Betul Samachar – खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाया कमाल
वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस व्याख्यान में श्रीमती पांडे ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से शिक्षा और प्रशिक्षण में कंप्यूटर का योगदान, डिजिटलीकरण की चुनौतियां और समाधान, नागरिकों के लिए सेवाओं का डिजिटलीकरण सहित विभिन्न विषयों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में कंप्यूटर की भागीदारी तथा साइबर सुरक्षा के संबंध में भी जानकारी साझा की। श्रीमती पांडे ने डिजिटल लॉकर सहित डिजिटल इंडिया अभियान के अंतर्गत किए जा रही विभिन्न कार्यों के बारे में भी बताया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार दवंडे के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता आर्य ने किया। कंप्यूटर लैब प्रभारी डॉ सतीश कुमार कासदे ने स्वागत उद्बोधन दिया। आभार प्रदर्शन श्री के आर कुशवाह ने किया l