खराब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर ज्ञापन – चक्का जाम की चेतावनी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Local News / चिचोली :- बैतूल जिले के चिचोली विद्युत वितरण कंपनी सहायक यंत्री कार्यालय का गजब हाल है कई बार शिकायत होने के बाद भी विद्युत विभाग की कार्य प्रणाली में सुधार नहीं आ रहा है । बिजली के ट्रांसफार्मर खराब होने की लगातार शिकायत करने के बाद ट्रांसफार्मर बदलने के नाम से दोबारा भी खराब ट्रांसफार्मर लगा रहे हैं विद्युत विभाग के कर्मचारी इस बात से किसान हैरान है चिचोली विकासखंड के अंतर्गत गवासेन ग्राम पंचायत के हर्रई गांव में एक माह से अधिक से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब है जिसके कारण किसानो की फसल सूखने की कगार पर है l

बुधवार को हर्रई के किसानों ने कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मनोज के नेतृत्व में बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचकर शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा है किसानों ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए बताया कि शीघ्र ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो 20 जनवरी को गवासेन हाईवे पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।

Read Also – Betul Crime News: बैतूल में स्टेडियम के पास तालाब किनारे पड़ा मिला शव, ठंड से मौत की आशंका

हर्रई ग्राम के राजू जामने ने बताया कि विकासखंड के अंतिम छोर के गांव हर्रई मे एक माह से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है जिसकी शिकायत 15 दिन पहले विद्युत विभाग के अधिकारियों को कर चुके हैं शिकायत के बाद बिजली का ट्रांसफार्मर तो बदल दिया लेकिन लेकिन खराब ट्रांसफार्मर के बदले दोबारा भी खराब ट्रांसफार्मर लगा दिया है खराब ट्रांसफार्मर के कारण जिससे ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है किसानो की गेहूं चना की फसल सूखने की स्थिति में है । ग्रामीणों ने शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है ज्ञापन सौपने मे राजू जामने , ब्लॉक कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष प्रवीण आर्य बहादुर सिंग राजू जामने , नंदकिशोर आठनेरे , दिनेश कलम ,छतर सिंह काजले राकेश जामने ,सतीश चौहान, भरत चौहान ,कमलेश चौहान ,करण सिंह कमल ,श्यामलाल भलावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण l

Leave a Comment