सुने मकान का ताला तोड़कर घुसे चोर नगदी और चांदी के जेवर लेकर फरार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Local News / चिचोली :- चिचोली नगरीय क्षेत्र के विवेकानंद वार्ड पटवारी कॉलोनी स्थित वीरेंद्र आर्य के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया चोरों ने मकान का मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी में रखें नगदी चांदी के बर्तन और चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए ।

Read Also – Betul Crime news: पत्नी की क्रूर हत्या के दोषी पति को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास

मोहल्ले वालों ने मकान का ताला टूटा देखा तो इसकी जानकारी फोन पर मकान मालिक वीरेंद्र आर्य और उनके परिजन को दी । वीरेंद्र आर्य ने बताया कि यह पिछले माह से वे बाहर हैं घर का मुख्य दरवाजा का ताला टुटा हुआ मिला । घर के अंदर प्रवेश किया तो अलमारी का ताला टूटा मिला अलमारी का और दीवान का सब सामान बिखरा दिया और अलमारी में रखे 20000 रुपए नगद और चांदी के बर्तन एवं चांदी के पायल चोरों ने चुरा के लिए । चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी है । विवेकानंद वार्ड में पहले भी तीन सूने मकान चोरों ने निशाना बनाया था लेकिन पुलिस इन चोरों को पकड़ने में मनाकाम रही है चोरी की वारदात से मोहल्ले वाले दहशत में है ।

Leave a Comment