बसस्टेंड के तीन होटलों पर नही मिली साफ सफाई, लिए खाद्य सामग्री के सेंपल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

तीन होटलों के लिए सेंपल

Betul Local News / मुलताई : नगर में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा विगत दिनों मुख्य मार्ग स्थित एक होटल को साफ सफाई के अभाव में बंद करा के नोटिस जारी किया गया था। बुधवार फिर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने बसस्टेंड स्थित तीन होटलों की जांच की। जांच के दौरान तीनों होटलों में पर्याप्त साफ सफाई नही होना पाया गया जिससे अधिकारियों द्वारा खाद्य सामग्री का सेंपल लिया गया है। खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी शशि भारती ने बताया कि बसस्टेंड स्थित राणे नाश्ता पाईंट, बंगाली मिष्ठान्न भंडार तथा विधाता होटल से कुल 14 सेंपल की जांच की जाएगी। उन्होने बताया कि तीनों होटलों में पर्याप्त साफ सफाई नही होने से धारा 32 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच में सेंपल मानक स्तर के नही निकलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Betul Samachar : आनन फानन में सचिव ने छत चौपाल पर डलवाया लेंटर, लेकिन गुणवत्ता को किया दरकिनार

Leave a Comment