Betul Samachar : आनन फानन में सचिव ने छत चौपाल पर डलवाया लेंटर, लेकिन गुणवत्ता को किया दरकिनार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/ शाहपुर :- कांटावाड़ी ग्राम पंचायत के बांका में दो वर्ष पूर्व स्वीकृत छत चौपाल निर्माणाधीन पड़ा हुआ था लेकिन मामला सुर्खियों में आने के बाद सचिव ने आनन-फानन में उक्त चौपाल पर लेंटर तो डलवा दिया लेकिन उक्त चौपाल पर लेंटर डलते ही सचिव की भ्रष्टाचार की पोल खुल गई जानकार सूत्रों ने बताया कि उक्त चौपाल के लेंटर में सचिव द्वारा मापदंडों को दरकिनार कर लोहा लगाया गया है लेंटर में बिछाया गया लोहा भी स्टीमेट के अनुसार नहीं लगाया गया है वहीं लेंटर डालते समय बाईब्रेटर का उपयोग भी नहीं किया गया है इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरपंच सचिव शासकीय राशि को किस तरह बंदरबांट कर रहे हैं l

नसीराबाद में बह रही शिव ज्ञान गंगा की बयार …

वहीं उक्त पंचायत के उपमंत्री की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि वह अपने कार्य क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों कि किस तरह मानिटरिंग कर रहे हैं जिसकी जीता जागता उदाहरण दो वर्षों से अपूर्ण पड़ा छत चौपाल निर्माण खुद बयां कर रहा है उक्त चौपाल के लेंटर में जो कांक्रीट का उपयोग किया गया हैं वह गुणवत्ताहीन डाला गया है आखिर समक्ष से परे यह है कि आखिर विभागीय अधिकारी हमेशा विवादों में घिरी रहने वाली कांटावाड़ी पंचायत के सचिव पर कोई ठोस कार्यवाही करने में क्यों हीला हवाली करते हैं जब इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ अमित दुबे से चर्चा की गई तो उन्होंने पंचायत में पेंडिंग कार्यों को दिखवा लेने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।

Leave a Comment