सोनोली धाम में फाग उत्सव 10 मार्च को-

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

खाटू श्याम मंदिर में आयोजन

Betul Local News / मुलताई :- खाटू श्याम मंदिर सोनोली धाम में आगामी 10 मार्च को एकादशी कीर्तन के तहत फाग उत्सव का आयोजन किया गया है। खाटू श्याम मंदिर सोनोली धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नवीन ओंकार तथा विक्की मित्तल ने बताया कि बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सोनोली धाम में फाग उत्सव मनाया जा रहा है। उक्त आयोजन में भजन प्रवाहिका सलोनी आचार्य रायसेन, मनीषा ठाकुर बरसाना, भजन प्रवाहक शैलेन्द्र डोंगरे बैतूल तथा राजू परदेसी भोपाल द्वारा श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजकों ने बताया कि एकादशी पर्व पर फाग उत्सव के तहत भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें देर रात तक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होने समस्त श्याम भक्तों से कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ करने की अपील की है।

Read Also – BETUL NEWS : श्रीबाथ्री साहू समाज के अध्यक्ष बने – आजाद

Leave a Comment