Betul News: बोरदेही रोड पर नगरीय क्षेत्र सीमा में स्थित रेलवे गेट क्रमांक 265 बुधवार को दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक 7 घंटे के लिए बंद रहा। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ट्रैक मध्य रेलवे मुलताई ने एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ और थाना प्रभारी को पत्र लिखकर रेलवे गेट बंद रखने की जानकारी दी थी। पिछले 1 माह में यह गेट तीन बार बंद हो चुका है। जिससे 40 गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने पत्र में बताया कि खेड़ली बाजार, बोरदेही रोड पर स्थित रेलवे गेट को मेंटेनेंस कार्य के लिए बंद किया गया था। इस दौरान मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के आवागमन के लिए दो वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
यह भी पढ़े : CM हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी नही हुआ निराकरण
जिसमें वाहन ग्राम चंदोराखुर्द से देवरी होते हुए ग्राम परदासिंघा होते हुए छिंदवाड़ा हाईवे तक पहुंच सकते हैं। वहीं मुलताई पहुंचने के लिए दूसरा विकल्प ग्राम चंदोराखुर्द से छिंदवाड़ा हाईवे पर स्थित रेलवे ब्रिज को पार कर ग्राम कामथ होते हुए जाना था। गौरतलब है कि 7 जुलाई और 18 जुलाई को भी रेलवे गेट मेंटेनेंस कार्य के लिए बंद किया गया था। बुधवार को फिर फाटक 7 घंटे बंद रहा, जिससे करीब 40 गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मार्ग से बड़ी संख्या में बसें और निजी वाहन गुजरते हैं। ऐसे में इन वाहनों को देवरी मार्ग से डायवर्ट किया गया, लेकिन यह मार्ग कच्चा है और बारिश के कारण कीचड़ फैल जाता है। ऐसे में लोगों को परेशानी हुई। पिछले कई सालों से यहां ओवरब्रिज बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक लोगों की यह मांग पूरी नहीं हो पाई है।