BETUL NEWS – अंडरपास के नीचे कीचड़ एवं जलभराव बना मुसीबत, राहगीर परेशान –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS / चिचोली :- बैतूल नेशनल हाईवे के ग्राम जोगली के पास बने अंडरपास के अंदर जलभराव कीचड़ होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है । आवागमन में लोगों को परेशानी l क्षेत्र में लगातार बरसात के कारण अंडरपास बरसाती पानी से लबालब भर गए हैं ग्राम जोगली के किसान फागण खोडके चमन लाल गावंडे ने बताया कि जोगली पर अंडरपासों में पानी के साथ साथ कीचड़ भरा होने के कारण आवागमन पूरी तरह प्रभावित है। ग्राम जोगली के पास फोरलेन पर ग्रामीणों की मांग पर अंडर अंडर ब्रिज बना दिया लेकिन फोरलेन कंपनी द्वारा पूरा कार्य नहीं करने पर राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन गई है जिससे राहगीरों व ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसी भी अधिकारियों ने पानी निकासी की व्यवस्था कराने के लिए कोई भी सुनने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़े जंगली सूअर किसानो की फसल को नुकसान पहुंचा रहे , तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

Leave a Comment