बैतूल जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिले रामू टेकाम

बैतूल जिले की विभिन्न समस्याओं से करवाया अवगत

Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने बैतूल जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। टेकाम ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने बैतूल जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी, परन्तु वर्तमान म.प्र. सरकार द्वारा बैतूल जिले में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है, जिसका हम विरोध करते है और मांग करते है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार बैतूल में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोला जाए जिससे बैतूल जिले के गरीब आदिवासी, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व अन्य मध्यम वर्ग के लोगो को अच्छी और निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो सके।

  1. भैंसदेही ब्लाक में लम्बे समय से केन्द्रीय विद्यालय बनने की मांग जनता द्वारा सरकार से की गई और वर्तमान सरकार के जनप्रतिनिधि द्वारा चुनाव में भैंसदेही की जनता को आश्वासन दिया गया कि केन्द्रीय विद्यालय भैंसदेही में स्वीकृत है, लेकिन सरकारी भूमि नही होने के कारण केन्द्रीय विद्यालय भैंसदेही में नही बन पाया। मुख्यमंत्री जी से मांग करते है कि भैंसदेही में केन्द्रीय विद्यालय जल्द खोला जाये।
  2. भैंसदेही ब्लाक झल्लार के पास मेंढा डेम निर्माण हुआ है, जिसका सिंचाई हेतु पानी ग्राम जमन्या, कुम्भी, भादूगांव, आमला, नादरा, अम्बोरी, गोरेगांव सहित अन्य भैंसदेही ब्लाक व विधानसभा क्षेत्र के ग्राम वासियों को मेंढा डेम का पानी सिंचाई हेतु नहर के माध्यम से उपलब्ध कराया जाये।
  3. भैंसदेही ब्लाक सहित सम्पूर्ण बैतूल जिले में सरकारी स्कूलो, प्राथमिक शाला, मीडिल स्कूल, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल, छात्रावासो, आँगनवाड़ी केन्द्र के भवन जर्जर हालत में है, बारिश का पानी भवन के अन्दर टपकता है। छत उखड़ी हुई है, इन भवनो को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य एवं नवीन भवन निर्माण करायें। जिससे इन सरकारी स्कूलो में शिक्षा प्राप्त करने वाले ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं का जीवन सुरक्षित हो सके।
  4. भैंसदेही बैतूल जिले सहित सम्पूर्ण आदिवासी अंचलो के सरकारी स्कूलो में पर्याप्त शिक्षक एवं स्टॉफ नही है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रो के छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त नही हो रही है, जिसके चलते भारत का भविष्य बिना शिक्षा के अंधकार में जा रहा है। महोदय जी से अनुरोध है कि सभी सरकारी विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करे, जिससे गांव में पढ़ने वाले बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो।
  5. भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के भीमपुर ब्लॉक में बैतूल से आशापुर रोड पर नांदा के पास लेड़दा घाट में खतरनाक मोड़ बना है, जिसके चलते आये दिन सड़क दुर्घटना में सैकड़ो निर्दोष लोगो की मृत्यु हो रही है। बैतूल जिला प्रशासन को कई बार लेड़दा घाट कटिंग करने और सड़क दुर्घटना रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा परन्तु आज दिनांक तक जिला प्रशासन आँख बंद करके मौत का तांडव देख रहा है, और आज तक इस पर उचित कार्यवाही नही हुई। हमारी मांग है कि लेड़दा घाट कटिंग जल्द करवाये।
  6. भैसदेही ब्लाक सहित सम्पूर्ण बैतूल जिले के ब्लॉक मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों-ड्रेसर की कमी के कारण ब्लाक स्तर पर गरीब जनता का इलाज सम्भव नही हो पाता है और जिला अस्पताल के लिए मरीजो को अन्यत्र रैफर किया जाता है। समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नही होने पर मरीजो की मृत्यु हो जाती है। यही हाल चिचोली ब्लाक मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है। हम मांग करते है कि सभी सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला डॉक्टर, स्टॉफ, एक्स-रे मशीन, सोनोग्राफी, लैब की व्यवस्था हो।
  7. भीमपुर ब्लाक के चिल्लौर दामजीपुरा क्षेत्र के किसान भाईयो के मांग पर खेतो में सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली के लिए 132 के. व्ही. बिजली मुहैया कराने की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी एवं वर्तमान बैतूल सांसद केन्द्रीय राज्यमंत्री जनजाति विभाग द्वारा किये गये है, परन्तु चुनाव खत्म होने के बाद इन समस्याओं पर नेताओं ने पीड़ित जनता के लिए कुछ नहीं किया। हम मांग करते है कि जल्द किसानो की समस्याओं का निराकरण करते हुए भीमपुर ब्लाक के चिल्लौर दामजीपुरा क्षेत्र में 132 के.व्ही. बिजली प्रदान करने की कृपा करें।
  8. भीमपुर ब्लाक के मोहटा ग्राम पंचायत में बिजली के लिए सब स्टेशन की स्वीकृति लम्बे समय से है, लेकिन लम्बे समय से है, लेकिन सब स्टेशन का निर्माण बिजली विभाग द्वारा नही किया जा रहा है। हम मांग करते है कि जल्द सब स्टेशन का निर्माण हो।
  9. भैंसदेही ब्लाक में शासकीय कृषि महाविद्यालय खोलने का अनुरोध करते है।
  10. बैतूल जिला मुख्यालय पर शास. विधि महाविद्यालय खोलने का अनुरोध करते है, जिससे कानून के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने वाले बैतूल जिले के विद्यार्थियों को विधि की शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो।
  11. बैतूल जिले के बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क मार्ग नहीं है, जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा होती है। वहाँ सड़क मार्ग बनाने का अनुरोध करते है।
  12. स्व. सहायता समूह द्वारा सांझा चूल्हा योजना की रसोईयां बहने ताजा गर्म नाश्ता, भोजन, आँगनवाड़ी केन्द्रो पर दिया करती थी। परन्तु मध्यप्रदेश के 12 जिलों में आँगनवाडी सहायिका को भोजन बनाने का आदेश जारी किया है। जिसे निरस्त किया जायें। निरस्त नही होने जिसके चलते हजारो बहनो को बेरोजगारी का सामना करना पड़ सकता है।
  13. बैतूल जिले एवं म.प्र. के कई जिलो से हमारे आदिवासी वर्ग एवं अन्य वर्ग के गरीब मजदूर लोग रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में रोजी-रोटी के लिए पलायन करते है, जिनका ठेकेदार लोग शोषण करते है। बंधक बनाकर बंधुआ मजदूरी करने पर मजबूर करते है। हमारा निवेदन है कि बैतूल जिले में रोजगार की व्यवस्था मध्यप्रदेश की सरकार उपलब्ध कराये। पलायन पर अंकुश लगाने में सफल हो। रोजी रोटी के लिए बाहर जाने वाले मजदूरो का पंजीयन या जानकारी पंचायत स्तर पर पंचायत एवं श्रम विभाग करें, जिसके चलते मजदूरो का शोषण होने से रोका जाये।
  14. जिला और ब्लाक स्तर पर अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के छात्र/छात्रओं के लिए जनसंख्या के अनुपात में नवीन छात्रावास भवन निर्माण हो। सीटो की संख्या में वृद्धि हो, जिससे कि अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र/छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिल सके।

Read Also : प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम के साथ कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में भैंसदेही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रानू ठाकुर,भीमपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चुन्नीलाल यादव,जिला कॉंग्रेस महामंत्री राजकुमार रायपुरे,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छत्रपाल,युवा नेता मोहित राठौर,पार्षद महेश थोटेकर,दलपत इवने,राजकुमार मर्सकोले,पंजाब अहाके,एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष देवेश आठवेकर,कमलेश पोटे मौजूद रहे।

Leave a Comment