BETUL NEWS / शाहपुर :- हमेशा विवादों में रहने वाला एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एक बार फिर नए विवाद के कारण सुर्खियों में है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में खाना बनाने का कार्य करने वाले कर्मचारियों को अधीक्षक के द्वारा अंदर नहीं आने दिया जा रहा है । कर्मचारियों का आरोप है कि अधीक्षक अपनी मनमानी करते हुए कल दो लोगों को बुलाया था तथा आज और दो लोगों को बुलाया गया है, जबकि मेस में लगभग 15 कर्मचारी कार्य करते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक मुख्यालय पर एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रावास में रक्षाबंधन की छुट्टियों के बाद विद्यार्थीयो का स्कूल आना प्रारंभ कर रहे हैं परंतु खाना बनाने के लिए लगने वाले कर्मचारी की तादाद मात्र वर्तमान में दो लोगों को ही बुलाया गया जबकि पहले लगभग 15 कर्मचारी सभी बच्चों का खाना बनाया करते थे।
Read Also – मेस का काम करने वाले कर्मचारियों को अधीक्षक ने रोका, कर्मचारी गेट पर बैठे
छात्रावास में मेस का कार्य करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि हमें शासन की ओर से श्रम आयुक्त विभाग द्वारा निर्धारित वेतन दिया जाता है पहले भी विद्यालय के हॉस्टल में कुछ बच्चे रहने पर सभी कर्मचारी कार्य करते थे परंतु अब विद्यालय में आज 70 के लगभग बच्चे आए हैं जिस पर अधीक्षक द्वारा हम सभी लोग ड्यूटी पर आए थे परंतु अधीक्षक द्वारा सिर्फ दो लोगों को ही अंदर आने दिया जा रहा बाकी लोगों को मन कर दिया, बाकी लोगों के लिए काम नहीं है यहां कह दिया गया। अधीक्षक द्वारा यह कहा जा रहा है कि इतने लोगों की जरूरत नहीं है जैसे बच्चे बढ़ते जाएंगे आप लोग लोगों को बुला लिया जाएगा जितने दिन आप नहीं आएंगे उतने दिनों की आपकी तनख्वाह काटी जाएगी। इस विषय पर विद्यालय के प्राचार्य पंकज शरन से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि शासन द्वारा प्रति छात्र के हिसाब से राशि दी जाती है कल 25 बच्चे आए थे जिसे तो दो लोगों को बुलाया गया था और आज करीब 60 बच्चे छात्रावास में आए हैं तो चार कर्मचारियों को लगाया गया है जैसे-जैसे बच्चे आते जाएंगे कर्मचारियों को बुलाया जाएगा।