Betul News: राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अंतरिम मूल्यांकन 16 दिसंबर से होगा। यह सतत मूल्यांकन सभी राजकीय विद्यालयों, गैर राजकीय विद्यालयों एवं मदरसों में कक्षा 3 से 8 तक होगा। अर्द्ध-अवधि मूल्यांकन 16 से 21 दिसंबर तक होगा। मध्य सेमेस्टर मूल्यांकन 30 नवंबर तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम के अनुसार होगा। मूल्यांकन के लिए राज्य शिक्षा केंद्र प्रश्नावली तैयार कर रहा है। 5वीं एवं 8वीं के विषयों के अंक परीक्षा पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे।
Read Also : कच्ची महुआ पर कार्रवाई, ठेकेदार की अवैध शराब पर चुप्पी से उठ रहे सवाल –