Betul में 3 जुए के अड्डों पर पुलिस का छापा:8 जुआरियों को पकड़ा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today: शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने तीन जुआघरों पर छापा मारकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जबकि 8 जुआरी भाग गए। इस छापेमारी में पुलिस ने 7 मोबाइल फोन और 11 हजार से अधिक रुपए जब्त किए।

जुए के अड्डों पर छापा मारकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इसके लिए कोतवाली पुलिस ने एक टीम बनाकर चूड़ी पाढर गांव में 3 जुआघरों पर छापा मारा। पुलिस ने मौके पर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि 8 आरोपी फरार हो गए। इन सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि चूड़ी पाढर गांव के पाढर निवासी गोलू उर्फ ​​प्रवीण राठौर जुआ अड्डा चला रहा है।

ये खिलाड़ी पकड़े गए

  1. राजेश पिता सुक्का सूर्यवंशी (38) सिवनीपाट, थाना चोपना
  2. नितीश कुमार पिता किशन लाल चौहान (30) कटंगी, थाना चोपना
  3. मुकेश वाडिवा पिता धीरज वाडिवा (26) छुरी, कोतवाली
  4. सतीश कहार पिता नन्नेलाल कहार (34) पाढर
  5. आकाश पिता राम बाबू उत्तर बिल्ली (21) वार्ड नं. 03, वर्तमान निवासी छुरी
  6. किशन चौरसिया पिता रमेश चौरसिया (30) पटवारी कॉलोनी, राम नगर, गंज बैतूल
  7. मनोज उइके पिता फकीर उइके (34) छुरी
  8. प्रकाश पिता घुडल्या चौकीकर (58) वार्ड क्रमांक. 02, विजय नगर, सारनी

Read Also : Betul Crime News – थाना शाहपुर पुलिस द्वारा बरेठा घाट पर ट्रक मे चढकर कटिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment