Betul News: बैतूल में 27 दिसंबर को स्वामित्व योजना के तहत किराये के फ्लैट बांटने का बड़ा कार्यक्रम अब निरस्त हो गया है। इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होने वाले थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ने और लाभार्थियों से संवाद करने वाले थे। संभावना है कि अब यह कार्यक्रम किसी अन्य जिले में आयोजित किया जाएगा। मंगलवार सुबह बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें अधिकारियों को 27 दिसंबर के कार्यक्रम की तैयारी करने के निर्देश दिए गए, लेकिन शाम को खबर आई कि बैतूल में यह कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने भी इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अब यह कार्यक्रम बैतूल में 27 को नहीं होगा। यहां भी प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। संभवत: यह किसी अन्य जिले में होगा। 19 दिसंबर का कार्यक्रम तय कर दिया गया है बता दें कि बैतूल में सीएम का कार्यक्रम दूसरी बार निरस्त किया गया है। 19 दिसंबर का कार्यक्रम पहले से तय था। लेकिन इसे निरस्त कर दिया गया, जबकि इसके लिए टेंट लगने शुरू हो गए थे। इस कार्यक्रम के बाद प्रशासन ने खुद 27 दिसंबर को कार्यक्रम की जानकारी दी, लेकिन अब इसे भी रद्द कर दिया गया है।
ये होना था कार्यक्रम
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को स्वामित्व योजना के तहत 30 हजार से अधिक आवासों का किराया वितरित करना था। साथ ही नवनियुक्त नायब तहसीलदारों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए जाने थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करना था और केंद्र व राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभ वितरित करना था।
बैतूल में आयोजित समारोह राज्य स्तरीय होना था। इसका प्रदेश के सभी जिलों, विकासखंडों और ग्राम पंचायत स्तर पर सीधा प्रसारण होना था।
Read Also : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वर्गीय श्रीमती सुमन देवी को पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि