Betul में बुजुर्ग महिला ने बीमारी से परेशान होकर जहर खाकर की आत्महत्या

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News में 66 वर्षीय महिला ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना चोपना थाना क्षेत्र के चिखलपाटी गांव की है। महिला का नाम सरस्वती था। पति और बेटी की मौत के बाद वह अकेली रहती थी। पुलिस ने जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर को उसने घर में ही जहर खा लिया था। तबीयत बिगड़ने पर पड़ोसियों और उसके भाई ने उसे घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मानसिक तनाव में थी वृद्ध महिला पड़ोसी विष्णु मंडल ने बताया कि महिला लंबे समय से बीमार थी। पति और बेटी की मौत के बाद वह अकेलेपन से मानसिक तनाव में थी।

Betul में 11 जनवरी को होने जा रहा म्यूजिकल नाइट: गरीब और दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए

Leave a Comment