BETUL NEWS : बैतूल के कलाकारों ने इंदौर में छुआ सफलता का नया मुकाम

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

जिले में सफलता का परचम लहराने के बाद प्रदेश स्तर पर पहुंचा बदनूर आर्ट्स

BETUL NEWS :– बैतूल में अपनी सफलता का परचम लहराने के बाद बदनूर आर्ट्स ने इंदौर में ओपन माइक का आयोजन कर अपनी कला और प्रयासों की गूंज प्रदेश स्तर तक पहुंचाई। इस कार्यक्रम को इंदौर में शानदार प्रतिक्रिया मिली, जहां विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। गीत-संगीत, शायरी और स्टैंड-अप कॉमेडी जैसी विधाओं के माध्यम से बदनूर आर्ट्स ने इंदौर के कला प्रेमियों के बीच भी अपनी अलग पहचान बनाई।

बैतूल के इंटरटेनमेंट ग्रुप बदनूर आर्ट्स ने अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में बैतूल में सफल आयोजन करने के बाद इंदौर में अपना कदम बढ़ाया और वहां इंदौर ओपन माइक का सफल आयोजन किया। इस आयोजन के संस्थापक प्रवीण कुमार और सहसंस्थापक गोविंद मालवी ने इसे सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।

Read Also : Betul में सूदखोर ने व्यक्ति को 20 लाख देकर वसूले 1.58 करोड़ रूपये और कार

कार्यक्रम में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकारों में छिंदवाड़ा से देवेंद्र मालवी, कोटमी से राजेंद्र बारस्कर, हरदा से शुभम डोगने, बालाघाट से हरीश वराडे, पीथमपुर से विकास सोनी, इंदौर से आयुष वर्मा, रूही सिंह, अपरा जैन और दीपक राठौड़ ने भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि इस मंच के माध्यम से कलाकार प्रसिद्धि की ओर बढ़ रहे हैं। आयोजन में गीत-संगीत, स्टैंड-अप कॉमेडी, शायरी और कविता जैसी विधाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बदनूर आर्ट्स के इस प्रयास को इंदौर में शानदार प्रतिक्रिया मिली। संस्थापक प्रवीण कुमार ने बताया इस तरह के आयोजनों से कलाकारों को अपने हुनर को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है और उन्हें अपनी कला को बड़े स्तर पर पहचान दिलाने का मौका मिलता है।

Leave a Comment