Betul में सूदखोर ने व्यक्ति को 20 लाख देकर वसूले 1.58 करोड़ रूपये और कार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar : बैतूल बाजार पुलिस ने सूदखोरी के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रियल एस्टेट डीलर को 20 हजार रुपए उधार दिए थे, जिसे आरोपी ने 7% मासिक ब्याज पर दिया था। उसके बाद ममता के पति रमेश येवले और पिता सुधाकर कृष्णराव कुवड़े ने ब्याज और अवैध वसूली करके Betul अब तक 1 करोड़ 58 लाख 27 हजार 400 रुपए वसूल लिए हैं। साथ ही वादी की कार और हनोतिया स्थित 3,500 वर्ग मीटर और 3,340 वर्ग मीटर के भूखंडों की रजिस्ट्री भी अपने नाम करा ली। 11 जनवरी को प्रॉपर्टी डीलर ओमप्रकाश पिता बाबूलाल भोले निवासी बड़ा बडोरा ने बैतूल बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 2021 में उसका परिचय पत्नी ममता रमेश येवले (निवासी कांडली, परतवाड़ा) और पिता सुधाकर कृष्णराव कुवड़े (भैंसदेही) से हुआ था। इस दौरान उसने आरोपियों से 2 करोड़ क्राउन उधार लिए थे। आरोपियों ने फरियादी को धमकाया और घर में आग लगाने व जान से मारने की धमकी भी दी। फरियादी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बैतूल बाजार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आठनेर के ग्राम मांडवी में ग्राम उत्सव में प्रतिवर्ष अनुसार अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

Leave a Comment