Betul News: यह दुखद घटना मकर संक्रांति के अवसर पर बैतूल के सारणी स्थित बाबा मंदिर में घटी। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के कर्मचारी 45 वर्षीय श्याम डोंगरे की मंदिर जाते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। श्याम डोंगरे अपने एक मित्र के साथ मकर संक्रांति पर शिखर मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते समय बांसबेड़ा पहुंचते ही उन्हें अचानक घबराहट महसूस हुई। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने जब उनकी हालत बिगड़ती देखी तो उन्होंने तुरंत मदद की और बांस में चादर बांधकर स्ट्रेचर तैयार किया। उन्हें तुरंत मध्य प्रदेश जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्हें उच्च रक्तचाप की समस्या थी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय रघुवंशी ने बताया कि श्याम डोंगरे को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक को उच्च रक्तचाप की समस्या थी और वह नियमित रूप से दवा ले रहे थे। इस घटना के बाद डॉ. रघुवंशी ने श्रद्धालुओं को चेतावनी दी कि उच्च रक्तचाप या मधुमेह जैसी स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों को मंदिर में आने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए और उनकी सलाह के अनुसार यात्रा करनी चाहिए।
Betul News: मठारदेव दर्शन करने चढ़ रहे युवक को 1500 फ़ीट की उची पहाड़ी की सीढ़ियों पर आया हार्ट अटैक, मौत
Published on:
