Betul News : भाजपाईयों ने जलाया मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News /आठनेर :- कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा कुंभ स्नान को लेकर दिए गए बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आठनेर के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश प्रकट करते हुए बस स्टैंड आठनेर पर मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला दहन करते हुए जोरदार नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया भाजपा नेताओं ने कहां की जहां एक ओर सनातन धर्म में कुंभ स्नान का विशेष स्थान है जिसको समझते हुए देश ही नहीं विदेशों से भी लाखों करोड़ों सनातनी कुंभ मे आस्था का स्नान कर रहे हैं l

Read Also – Betul Samachar : एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में संगीत के सुरों से सजी महफिल

वही हमारे देश के कांग्रेस पार्टी के नेता राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुंभ स्नान को लेकर अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं जिससे समस्त हिंदू समाज एवं देशवासीयो की भावना आहत हुई है जिसको लेकर आज विरोध प्रदर्शन स्वरूप मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला दहन किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता कैलाश जी आजाद,गोलु प्रवीन चढ़ोकार,भाजपा मंडल मंत्री गोलु सोनी,रोशन झोड़,विशाल पिपरोले,देवेश गायकवाड़,राजू रूरपुरे,पिंटू पटेल,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शेख वशीम, गणेश लोखंडे सचिन साहू गणेश धोतै गोलू पठान सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment