पंडित गोपाल कृष्ण गोस्वामी सुना रहें शिवजी की कथा
BETUL NEWS / चिचोली :-तहसील अंतर्गत नगर चिचोली की सीमा से सटे ग्राम नसीराबाद में गुप्त नवरात्र के अवसर पर गुरूवार 30 जनवरी से आगामी 5 फरवरी तक की समयावधि में सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया जा रहा है।यहां पर सभी ग्रामवासियों के सहयोग से होने जा रहे धार्मिक अनुष्ठान आयोजन की शुरुआत पर गुरूवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो संपूर्ण ग्राम का भ्रमण कर ग्राम के देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम स्थल माता मंदिर परिसर पहुंची थी यहां पर पहले माता मंदिर में विधि-विधान से देवी मां और फिर धर्म मंडप में व्यासपीठ की पूजा-अर्चना व पुराण कों स्थापित कर सात दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान की विधिवत शुरुआत की गई।
चिचोली के नसीराबाद में गुरूवार 30 जनवरी से बुधवार 5 फरवरी तक हों रहें सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में नर्मदापुरम होशंगाबाद से आये युवा विद्वान कथा वाचक पंडित गोपाल कृष्ण गोस्वामी जी अपने मुखारविंद से धर्मपंडाल में उपस्थितजनो कों त्रिलोकीनाथ भगवान शिवजी की कथा कों अपने मुखारविंद से विस्तार पूर्वक सुनाएंगेहै। यहां पर इस सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आयोजन की शुरुआत पर गुरूवार 30 जनवरी की सुबह ग्राम में कलशयात्रा निकाली गई जो ग्राम के मुख्य मार्गों से होकर देवस्थलों की पूजा अर्चना करते हुए वापस कार्यक्रम आयोजन स्थल पर पहुंची थी यहां व्यासपीठ पर श्री शिवमहापुराण को स्थापित कर इसकी विधि विधान से पूजा अर्चना करके पूरे एक सप्ताह तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत की गई।
BETUL NEWS TODAY : पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रकृतिक भ्रमण हुआ संपन्न
गुप्त नवरात्र के अवसर पर ग्राम नसीराबाद के माता मंदिर परिसर में गुरूवार 30 जनवरी से बुधवार 5 फरवरी तक हों रहें सात दिवसीय भव्य ज्ञानयज्ञ महोत्सव के आयोजन से जुड़े ग्रामवासियों ने बताया कि बार इस सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें नर्मदापुरम होशंगाबाद से आयें विद्वान कथा वाचक पंडित गोपाल कृष्ण गोस्वामी जी प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक की समयावधि में भजन-कीर्तनो के साथ संगीतमयी भगवान शिवजी की कथा का रसपान धर्मावलंबियों को करवा रहें हैं भव्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजन शिवकथा सत्संग का समापन बुधवार 5 फरवरी को अंतिम दिन की कथा सुनाने के बाद भोजन प्रसादी का भंडारा कर किया जाऐगा।