नगर में बीमारियां बढ़ने के बावजूद नही बरत रहे सतर्कता
Betul News / मुलताई :- नगर के इंदिरा गांधी वार्ड में सेफ्टी टैंक का पानी सड़क पर छोड़ा जा रहा है जिससे अन्य रहवासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने बताया कि एक परिवार द्वारा रोड पर ही गंदा पानी छोड़ा जा रहा है जिससे बदबू फैलते रहती है तथा बीमारियां होने का खतरा बढ़ गया है। सेफ्टी टैंक का पानी खाली प्लाट में जमा हो रहा है जहां से पेयजल की भी पाईप लाईन गई हुई है ऐसी स्थिति में यदि पाईप लाईन लिकेज होती है तो लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंचेगा तथा वार्ड में बीमारियां बढ़ेगी। रहवासियों ने बताया कि खाली प्लाट के पास ही बड़ी नाली है इसके बावजूद प्लाट में गटर का पानी छोड़ा जा रहा है। उन्होने बताया कि प्लाट में जमा गंदे पानी से जहां बदबू फैल रही है वहीं मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ा हुआ है l
Read Also – CRIME NEWS : कत्लखाने ले जा रहे गोवंश के आरोपित को पकड़ा
जिससे लोग बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित नजर आ रहे हैं। वार्डवासियों के अनुसार वर्तमान में बीमारियों का दौर चल रहा है जिसमें दूषित पानी पाईप लाईन के जरिये घरों में पहुंच रहा है और लोग बीमार हो रहे हैं। ऐसे में सभी को सतर्कता बरतना आवश्यक है लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही का आलम यह है कि वे खुलेआम गटर का पानी रोड पर छोड़ रहे हैं तथा मना करने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। रहवासियों के अनुसार नगर पालिका द्वारा इंदिरा गांधी वार्ड का निरीक्षण कर जहां Gala से घटर का पानी रोड एवं खाली प्लाट में जा रहा है बंद किया जाना चाहिए अन्यथा वार्ड में बीमारियां फैलने में देरी नही लगेगी l