Betul News: बरसाली आमला खराब रोड का जल्द होगा निर्माण कार्य

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी राजेंद्र उपाध्याय ने बरसाली रोड को लेकर श्रीमान अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर बरसाली रोड कि परेशानी से अवगत कराया उन्होंने तत्काल ही ज्ञापन पर ही पी डब्लू डी विभाग को उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया फिर मैं पी डब्लू डी विभाग गया वहा ज्ञापन सौंपकर विधायक श्री योगेश कुमार पंडाग्रे से मुलाकात हुई श्री नरेंद्र गढ़ेकर श्री हरी यादव श्री सतीश हारोडे भी संजीवनी चिकित्सालय में मौजूद थे श्री बलराम सिंह वर्मा श्री अर्पण जी सहित अनेक गणमान्य थे विधायक जी ने कहा कि उनकी श्री हेमंत कुमार खण्डेलवाल से भी चर्चा हुई है जल्द ही काम शुरू होगा ll

Leave a Comment