Betul News: घोड़ाडोंगरी रेलवे क्रॉसिंग गेट 4 दिन बंद रहेगा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: भोपाल से इटारसी और शाहपुर होते हुए छिंदवाड़ा जाने वाले बरेठा सारणी मार्ग पर स्थित घोड़ाडोंगरी रेलवे फाटक 4 दिन रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा। फाटक बंद होने से बरेठा-सारणी मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता घोड़ाडोंगरी ने बताया कि घोड़ाडोंगरी स्थित रेलवे फाटक क्रमांक 247 (किमी 815/900-816/000) पर 28 जून 2024 से 1 जुलाई 2024 तक रात 22 बजे से सुबह 6 बजे तक रेल ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। इसलिए कार्य के दौरान सड़क यातायात आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा। सड़क यातायात को समय-समय पर एक लेन से निकाला जाएगा। बताया जा रहा है कि रेलवे प्रबंधन इस दौरान रेल ट्रैक की पटरियों पर मरम्मत का कार्य करेगा। यह मार्ग सारणी होते हुए छिंदवाड़ा परासिया की ओर जाता है।

Leave a Comment