Betul News: बदबू और गंदगी से परेशान लोग, सार्वजनिक शौचालयों की नहीं हो रही सफाई ll

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: बदबू और गंदगी से परेशान लोग, सार्वजनिक शौचालयों की नहीं हो रही सफाई ll शहर के सार्वजनिक शौचालय बेहाल है। शौचालय में गंदगी रहती है दुर्गंध के कारण लोग इनका उपयोग करना पसंद नहीं करते है। नगरपालिका भी सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई नहीं कराती है। जिससे लोग खुले स्थानों का सहारा लेते हैं। खासकर बस स्टैंड के सार्वजनिक शौचालय का हाल सबसे ज्यादा खराब है। यहां पानी की व्यवस्था नहीं है। लाईट नहीं लगी है। गंदगी के चलते लोग जाना पसंद नहीं करते। गौरतलब रहे कि नगरपालिका ने लोगों की सुविधाओं के लिए सार्वजनिक एवं सुलभ शौचालयों का निर्माण करवाया है। लेकिन शौचालयों को साफ-सुथरा रखने कोई उपाय नहीं होते हैं ऐसे में इन शौचालयों में लोग जाना पसंद नहीं करते हैं। जो लोग उपयोग करते है, वह भी शौचालय की अव्यवस्थाओं से परेशान है। बस स्टैंड के व्यापारी बताते हैं कि नगर पालिका परिषद आमला जिला-बैतूल (म.प्र.) तिला सार्वजनिक पेशाब घर/शौचालय (विकलांग) स्वच्छ पुरुष शौचालय का उपयोग करने वाले तो
परेशान हैं ही आसपास के लोगों को भी बदबू से परेशान हैं। शौचालय की साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका को कई बार शिकायत की। उसके बाद भी नगरपालिका की तरफ से सफाई नहीं कराई जाती है। जिससे शौचालय होते हुए भी लघुशंका के लिए खुले में जाना पड़ता है।

स्वच्छ भारत अभियान पर ध्यान नहीं

शौचालय बनाने के पीछे केन्द्र सरकार का उद्देश्य था कि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हों।

न पानी की व्यवस्था और न बिजली की

सार्वजनिक शौचालय में लोगों को सुविधा का लाभ मिल सके इसके लिए 24 घंटे पानी और बिजली की सुविधा अनिवार्य है, लेकिन बस स्टैंड के शौचालय में बिजली लाइट और पानी तक की व्यवस्था नहीं है। व्यापारियों का कहना है कि शौचालय में जरूरी सुविधा नहीं होने के कारण लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं और जिम्मेदार भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। व्यापारियों ने बताया कि टायलेट से आने वाली बदबू से आसपास के व्यापारियों का जीना मुहाल है।

इसलिए जगह-जगह सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय निर्माण कराया। लेकिन उसका उपयोग नहीं होना जिम्मेदार लोगो की नाकामयाबी को दर्शाता है। शौचालयों की सफाई के अभाव में लोग आज फिर से खुले में लघुशंका और शौच करने को मजबूर है। इन लोगों की वजह से स्वच्छता नहीं आ रही है। जबकि शौचालय के बेहतर रख-रखाव के लिए जिम्मेदार नगरपालिका भी ध्यान नहीं दे रही है। शौचालयों में गंदगी के कारण लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है। लोग खुले में लघुशंका के लिए जाते हैं।

सभी सार्वजनिक शौचालय की साफसफाई के लिए स्वछता प्रभारी को निर्देशित किया है। जल्द ही नगर के सभी सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई करवाई जाएगी।

Leave a Comment