- तीन दिवसीय प्रवेश उत्सव पर दीक्षारंभ समारोह का आयोजन
Betul News: भैंसदेही शासकीय महाविद्यालय मैं तीन दिवसीय प्रवेश उत्सव मनाया गया जिस अवसर पर दीक्षारंभ समारोह का आयोजन हुआ यह आयोजन 2 जुलाई से 4 जुलाई तक चलेगा दीक्षारंभ समारोह नए प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए अभिप्रेरणा कार्यक्रम का उद्देश्य नए प्रवेशित विद्यार्थियों को नए परिवेश में सरल एवं सहज महसूस करने एवं महाविद्यालय की विशिष्ट परंपरा प्रकृति और संस्कृति सिखाने और छात्रों को संकाय सदस्यों के साथ मित्रवत संबंध बनाने एवं स्वयं से स्वयं को परिचित कराने की भावना है। जिससे छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने मैं अच्छा परिवेश मिले और वह बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके।कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला,वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीपसिंह ठाकुर,पूर्व नपाध्यक्ष अनिलसिंह ठाकुर,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे,मंडल अध्यक्ष केसर लोखंडे,जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रमेश सोनारे,अबिजर हुसैन द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन अर्चन व माल्यार्पण किया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला ने नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा जीवन मे शिक्षा और ज्ञान का एक अलग महत्व है।उन्होंने कहा प्रत्येक छात्र का जीवन में एक उद्देश्य होना बहुत जरूरी है और उद्देश्य सार्थक बनाने के लिए सच्ची लगन से मेहनत करनी चाहिए तभी सफलता हासिल होती है एवं विसंगतियां एवं नशे से दूर रहने के लिए छात्र-छात्राओं को सलाह देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।दीक्षारम्भ समारोह के पश्चात समस्त अतिथियों के द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान कि शुरुवात कर महाविद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया और उपस्थित छात्र छात्राओं को अपने आसपास पौधे लगाने व उसे पालने का संकल्प दिलवाया।इस दौरान भाजपा एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष सीताराम चढोकार,मंडल महामंत्री दिलीप घोरे,महामंत्री दिनेश पटेल,उपाध्यक्ष बंटी आर्य,भाजपा नेता बाला वागद्रे,युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष पाल,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सचिन गावंडे,पार्षद आशुतोष राठौर,छात्र नेता पीयूष बाघमारे,राजा कड़वे,ललित छत्रपाल,अंकित राजुरकर,राजा गावंडे,राजू थोटेकर, कमलेश दडोरे सहित महाविद्यालय प्राचार्य जितेंद्र दवन्डे व समस्त प्राध्यापकगण व सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।