Betul News: 6 माह में उखड़ गया सड़क का डामरबैतूल के कोसमी इंडस्ट्रीज एरिया को टिकारी से जोड़ने वाली सड़क पर अब डामर नहीं बचा है। यहां के गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है, जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। 2015 में यहां डामर रोड बनाई गई थी, जो 6 महीने में ही उखड़ गई है। यहां सड़क बनाने की जरूरत है।
Betul News: कोसमी क्षेत्र की सड़क का डामर 6 माह में ही उखड़ गया
Published on:
