Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही खामला के CISF कमांडो केरूलाला आठोले जवान की हीट स्ट्रोक होने की वजह से दिल्ली मौत हो गई। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उसीआईएफ की टीम के द्वारा ग्रह ग्राम लाया गया जहां पर गॉड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी गई सूचना मिलने पर केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके भी जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके निजी निवास पहुंचे और वहां शव यात्रा में भी शामिल हुए। साथी उन्होंने इस दुख की घड़ी में परिवार जनों को शासन और सरकार से मिलने वाली सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है।
यह भी पढ़िए : SCHOOL NEWS – BEO ने ली स्कूल प्रभारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
भैंसदेही खामला के CISF के जवान केरुलाला आठोले चार दिन पहले ही अपने घर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे जहां। क्योंकि उनका प्रमोशन हुआ था और वहां ट्रेनिंग कर रहे थे इस दौरान 1600 मीटर की दौड़ करने के दौरान हीट स्ट्रोक होने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया इस दौरान उनकी मृत्यु हो गई इसके बाद सूचना मिलने पर पूरे बैतूल जिले और ग्रह ग्राम के लोगों में उनके प्रति प्रेम और सद्भाव से उनके अंतिम दर्शन करने के लिए भी ग्रह ग्राम में हजारों लोगों की भीड़ लगी।