Betul News :- एक्सीलेंस स्कूल के बगल में नेहरू युवक केन्द्र की जमीन पर नाले पर 3 दुकानें बनाने के मामले में प्रशासन ने दुकानें तोड़ने की योजना तो बनाई लेकिन दुकानें तोड़ी नहीं। जिसका खामियाजा देखने को मिल रहा है। सोमवार को हुई तेज बारिश के दौर में लगभग आधी सड़क पानी में डूब गई। नपा अमले ने खुदाई कर पानी के रास्ते बनाने का प्रयास किया छोटी नालियां बनाकर पानी यहां वहां मोड़ा। दरअसल यहां बड़ा नाला पूरी तरह मुंद गया है जिसके कारण पानी निकासी रुक गई है।
यह भी पढ़िए : Betul Samachar – पार्षद की मांग पर नपा अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने किया भगत सिंह वार्ड का निरीक्षण
नपा के प्रभारी सीएमओ ब्रजगोपाल परते ने बताया कि यहां पानी निकासी के इंतजाम किए जाएंगे। एसडीएम राजीव कहार ने बताया कि जल्द दुकानें तुड़वाई जाएंगी। ज्ञात हो कि भास्कर ने हाल ही में अवैध दुकानें बनने से नाला बंद होने का मामला उजागर किया था।