Betul News in Hindi :- मंगलवार को भाजपा जनप्रतिनिधियो ने सीएमओ के,एस,उईके, के साथ बैठक कर नगर परिषद् के प्रस्तावित कार्यक्रम केंद्रीय राज्यमंत्री डी डी उईके और क्षेत्रीय विधायक गंगा उईके द्वारा किए जाने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम स्थल बाजार चौक का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारीओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधिओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर की पहली इतनी बड़ी परियोजना के बारे में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए, ताकि जनता को इसके महत्व और लाभों की जानकारी दी जा सके। सीएमओ के, एस, उईके द्वारा बताया गया कि माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद दुर्गादास उईके जी और लोकप्रिय विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके द्वारा 30 जनवरी 2025 दिन गुरुवार को अमृत योजना और अधोसरंचना योजना का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके, विधायक गंगा सज्जन एवं मीरावंती नंदकिशोर उईके की अध्यक्षता में में सम्पन्न होगा l
इस अवसर पर कांग्रेस भाजपा नेता ,परिषद् के पार्षद गण और अधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा कर कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई गई बैठक में भाजपा उपाध्यक्ष सोनू हरप्रीत खनूजा योगेश कवडे सभापति जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र मालवीय, वरिष्ठ नेता मारुति राव सोनारे, प्रशांत गावंडे, मंडल अध्यक्ष राजेश महतो,, नंदकिशोर उईके.दुष्यन्त महाले राजेश राजपूत सुशील धुर्वे अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री दीपक उईके, राकेश अरोड़ा, इंदल यादव, जतिन आहूजा साहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी के.एस उईके उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई जिसमें अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियो ने अधिकारियों से कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से पूरा करने और स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अमृत परियोजना के बारे में जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और इसके प्रति सकारात्मक माहौल बनाने की दिशा में प्रयास करने के निर्देश दिए l