भागवत कथा के अंतिम दिन भक्ति रस मे डुबे श्रृद्वालु -सुदामा चरित्र सुनकर हुए भावुक

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News in Hindi / चिचोली :- नगर के हरदा रोड तिलक वार्ड मे चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का मंगलवार को संपन्न हो गई l कथा महोत्सव के समापन के दौरान हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन में आहति डाली और प्रसादी ग्रहण की चिचोली नगर तिलक वार्ड में भागवत कथा महोत्सव का आयोजन अनिल आर्य (पवन हार्डवेयर) परिवार की ओर से किया गया था l

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सातवें दिन तक चली भागवत कथा में कथा व्यास पंडित गोपाल कृष्ण गोस्वामी ने भक्तों को भागवत कथा की महिमा बताई उन्होंने लोगों से भक्ति के मार्ग से जुड़ने और सत मार्ग पर चलने का संदेश दिया कथावाचक पंडित गोपाल कृष्ण गोस्वामी ने कथा के अंतिम सुखदेव की विदाई का विस्तार से वर्णन किया और सुदामा कृष्ण की मित्रता के अनेक उदाहरण प्रस्तुत किए सुदामा का जीवन हमें सिखाता है कि सदैव अपने चरित्र और सिद्धांतों पर अडिग रहना रहना चाहिए।

Betul Samachar : शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल आठनेर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उन्होंने आगे बताया कि यज्ञ हवन होने से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आध्यात्मिक बल मिलता है व्यक्ति मे धार्मिक आस्था जागृत होती है भागवत कथा के श्रवण मात्र से व्यक्ति के विचार में बदलाव आता है जो मन बुद्धि और चित को निर्मल कर देता है। कथा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे l

Leave a Comment