शाला में 19 बच्चे नही आए एक भी शिक्षक, ग्रामीणों ने प्रभारी प्राचार्य संग बनाया पंचनामा
Betul News/भीमपुर (मनीष राठौर) :- भीमपुर ब्लॉक मुख्यालय से सटी हुई ग्राम पंचायत आदर्श धनोरा के प्राथमिक शाला में दो शिक्षक पदस्थ हैं।पर बच्चों को देखने व पढ़ाने वाला कोई नही है।ग्रामीणों द्वारा आज आचानक प्राथमिक शाला आदर्श धनोरा का निरीक्षण किया गया तो वहाँ एक भी शिक्षक मौजूद नही था।जिसकी जानकारी बच्चों से ली गई कि आज आपके टीचर कहा गए स्कूल किसने खोला तो बच्चों ने बताया कि स्कूल हमने खोला हैं।खाना बनाने वाली बाई आई थी।वो भी खाना खिलाकर चली गई।और एक भी शिक्षक नही आए हैं।जिसकी जानकारी मोबाईल के माध्यम से बीईओ भीमपुर रमेश कुमार कौशिक को दी गई।जिसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए बीईओ महोदय द्वारा प्रभारी प्राचार्य दिनेश रायपुरे को प्राथमिक शाला भिजवाया गया।जहाँ पर प्रभारी प्राचार्य द्वारा रेखा धुर्वे मेडम को फोन कर पूछा गया कि आप आज स्कूल क्यो नही आए तो मैडम ने बताया कि मैं भीमपुर बीआरसी पुस्तकें लेने आई हूँ। जब बीआरसी ऑफिस फोन कर प्रभारी प्राचार्य ने जानकारी ली कि क्या रेखा धुर्वे मैडम
यह भी पढ़िए : Betul Ki Khaba – नाले का घटिया निर्माण, कांग्रेस पार्षदों ने नगर परिषद के समक्ष दिया धरना
बीआरसी पुस्तकें लेने आए हैं क्या तो
बीआरसी के कर्मचारी नंदराम पांसे ने बताया कि हमारे यहाँ कोई भी आदर्श धनोरा प्राथमिक शाला का शिक्षक नही आया है।इसके पश्चात ग्रामीणो के समक्ष प्रभारी प्राचार्य दिनेश रायपुरे द्वारा पंचनामा बनाया गया हैं।ताकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षकों पर उचित करवाई हो सके।अब देखना यह हैं कि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षकों पर क्या करवाई होती है।